नई दिल्ली, फरवरी 18 -- एलन मस्क की AI कंपनी xAI ने अपने नए चैटबॉट- Grok 3 को लॉन्च कर दिया है। लॉन्च डेमो इवेंट में मस्क ने कहा कि उन्हें Grok 3 को पेश करते हुए बेहद खुशी हो रही है। मस्क के अनुसार यह Grok 2 से काफी बेहतर और इसे काफी कम समय में तैयार किया गया है। मस्क ने Grok AI बनाने वाली टीम की भी तारीफ की। Grok 3 की सीधी टक्कर चीन के डीपसीक V3, जेमिनी 2 प्रो और ChatGPT 4o से है। इवेंट में xAI ने एक कंपैरिजन बेंचमार्क दिखाया, जिसमें Grok 3 ने दूसरे चैटबॉट्स से साइंस, कोडिंग और मैथ में बेहतर परफॉर्म किया।मस्क ने बताया GPT-4o से बेहतर xAI का दावा है कि Grok 3 AIME समेत दूसरे बेंचमार्क्स पर भी GPT-4o को मात देता है। AIME गणित के सैंपलिंग सवालों के अलावा पीएचडी लेवल की फिजिक्स, बायोलॉजी और केमिस्ट्री के सवालों के साथ मॉडल के परफॉर्मेंस को टे...