नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- दुनिया के सबसे अमीर शख्स और टेस्ला एवं स्पेसएक्स जैसी कंपनियों के मालिक एलन मस्क ने अपनी पार्टनर शिवोन जिल्स को हाफ-इंडियन बताया है। उन्होंने जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में यह बात कही। उन्होंने कहा कि मैं नहीं जानता कि आप या कोई और भी इस बात को जानता है, लेकिन शिवोन जिलिस हाफ इंडियन हैं। यही नहीं मेरे और उनके बच्चों में से एक बेटे के नाम में मिडिल नेम शेखर है। यह नाम चंद्रशेखर से लिया गया है। उन्होंने कहा कि भारतीय अमेरिकी भौतिक विज्ञानी और नोबेल विजेता सुब्रमण्यन चंद्रशेखर के नाम से यह नाम लिया गया है। शिवोन जिलिस के परिवार और उनके पैतृक इतिहास के बारे में भी एलन मस्क ने कुछ जानकारी दी। उन्होंने कहा कि शिवोन जिलिस की परवरिश कनाडा में हुई थी। वह जब छोटी ही थीं, तब उसे एक कपल ने गोद ले लिया था। जिलि...