नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- दुनिया के सबसे रईस शख्स एलन मस्क ने एक और इतिहास रच दिया है। वह 500 अरब डॉलर नेटवर्थ के मालिक बनने दुनिया के पहले व्यक्ति बन गए हैं। एलन मस्क की संपत्ति बुधवार, 1 अक्टूबर 2025 को $500 अरब (लगभग 500 अरब अमेरिकी डॉलर) के आंकड़े को छू गई। फोर्ब्स रियल-टाइम बिलियनेयर्स लिस्ट के अनुसार, उनकी संपत्ति इस दिन $500.1 अरब तक पहुंच गई। हालांकि, बाद में 499.1 अरब डॉलर रह गई।संपत्ति बढ़ने के मुख्य कारण एलन मस्क की संपत्ति में यह अभूतपूर्व उछाल मुख्य रूप से तीन कंपनियों में उनकी हिस्सेदारी की वजह से आया है। टेस्ला (Tesla): टेस्ला कंपनी के शेयरों में इस साल 14% से अधिक की बढ़ोतरी हुई है और सिर्फ बुधवार को ही 3.3% की बढ़ोतरी ने मस्क की संपत्ति में लगभग $6 अरब का इजाफा किया। मस्क के पास टेस्ला में 12.4% हिस्सेदारी है। स्पेसएक्स (Sp...