नई दिल्ली, जुलाई 30 -- एलन मस्क के X Chat में कई नए फीचर्स की एंट्री हुई है। X Chat के लिए आए ये नए फीचर वॉट्सऐप की टेंशन बढ़ा सकते हैं। वॉट्सऐप की तरह ही X Chat में भी अब यूजर्स को टाइपिंग इंडिकेटर्स, इमोजी रिएक्शन्स, मेंशन (@), चैट सर्च और बेहतर डायरेक्ट मेसेज कंट्रोल्स जैसे फीचर मिलेंगे। X को कभी भी वॉट्सऐर की तरह मेसेजिंग ऐप के तौर पर यूज नहीं किया गया, लेकिन नए फीचर्स के आने से ऐसा माना जा रहा है कि डायरेक्ट मेसेजिंग में कंपनी वॉट्सऐप को कड़ी टक्कर दे सकती है। X Chat के इन नए फीचर्स को यूज करने के लिए आपको ऐप के लेटेस्ट वर्जन की जरूरत पड़ेगी। ऐप का अपडेटेड वर्जन गूगल प्ले स्टोर और ऐपल ऐप स्टोर पर उपलब्ध है। आइए डीटेल में जान लेते हैं X Chat के इन नए फीचर के बारे में।टाइपिंग इंडिकेटर्स और इमोजी रिएक्शन वॉट्सऐप की तरह X Chat यूजर्स भी ...