नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- Sona BLW shares: ऑटो कंपोनेंट निर्माता सोना बीएलडब्ल्यू लिमिटेड के शेयरों में बुधवार, 23 अप्रैल को जबरदस्त तेजी देखी गई। कंपनी के शेयर आज 6% से अधिक चढ़कर 479.85 रुपये के इंट्रा डे हाई पर पहुंच गए थे। शेयरों में इस तेजी के पीछे एक बड़ी वजह है। दरअसल, सोना बीएलडब्ल्यू के प्रमुख ग्राहक टेस्ला इंक ने एक प्रमुख मॉडल के प्रोडक्शन के लिए पॉजिटिव जानकारी दी है।क्या है डिटेल इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता टेस्ला ने तिमाही नतीजे ऐलान में कहा कि उसके प्रमुख "मॉडल Y" का उत्पादन दर पहले के स्तर पर वापस आ गया है। दिसंबर तिमाही के दौरान, टेस्ला के मॉडल 3 और मॉडल वाई दोनों के उत्पादन की मात्रा में पिछले साल की तुलना में 16% की गिरावट आई थी। मॉडल 3 और मॉडल Y दोनों मिलकर टेस्ला के उत्पादन में 95% का योगदान करते हैं। ब्रोकरेज फर्म इन्वेस्...