एएफपी, अप्रैल 24 -- टेस्ला के सीईओ और दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने वाइट हाउस में अपनी विवादास्पद भूमिका से पीछे हटने की घोषणा की है। वाइट हाउस में "डिपार्टमेंट ऑफ गवर्नमेंट एफिशिएंसी (DOGE)" के अनौपचारिक प्रमुख के तौर पर मस्क की मौजूदगी काफी चर्चित और विवादास्पद रही। लेकिन अब उन्होंने इस भूमिका से खुद को अलग कर लिया है। हालांकि काफी लंबे समय से यह खबरें थी कि मस्क जल्द ही ट्रंप की टीम से किनारा करने वाले हैं। अब इसकी औपचारिक घोषणा के पीछे की वजह बताते हुए मस्क ने टेस्ला कंपनी को प्राथमिकता देने की बात कही है। उन्होंने कहा, "सरकार के खर्च घटाना जरूरी है, लेकिन फिलहाल मेरी सबसे बड़ी प्राथमिकता टेस्ला को पटरी पर लाना है।"क्यों टूटी 'ट्रंप-मस्क' की जोड़ी? ट्रंप और मस्क की जोड़ी को अमेरिकी राजनीति में 'टेक और ताकत' के गठजोड़ के तौर ...