नई दिल्ली, अगस्त 23 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को भारत में अगले अमेरिकी राजदूत के रूप में सर्जियो गोर को नॉमिनेट किया है। यह वही शख्स हैं जिन्होंने ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच झगड़ा करवाया। इन्हीं के कारण ट्रंप प्रशासन से मस्क को इस्तीफा देना पड़ा था। आपको बता दें कि चुनाव अभियान के दौरान ट्रंप के साथ साये की तरह दिखने वाले एलन मस्क ने मई में 'सरकारी दक्षता विभाग' (DOGE) के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यह विवाद सार्वजनिक रूप से सामने आया। जून 2025 में एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में सर्जियो गोर को सांप तक कह दिया था। न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के जवाब में उन्होंने यह हमला किया था, जिसमें दावा किया गया था कि गोर ने अपने स्थायी सुरक्षा मंजूरी के लिए जरूरी सुरक्षा मंजूर...