नई दिल्ली, मार्च 7 -- Top Loser Billionaires 2025: एलन मस्क साल 2025 में दुनिया में सबसे अधिक दौलत गंवाने वाले व्यक्ति तो हैं ही, 100 अरब डॉलर से अधिक गंवाने वाले पहले व्यक्ति हैं। गुरुवार को मस्क की संपत्ति में 10.9 अरब डॉलर की सेंध लगी और इस नुकसान के साथ ही वह इस साल 102 अरब डॉलर (लगभग 8.88 लाख करोड़ रुपये) गंवाने वाले शतकवीर बन गए। उन्हें इस साल हर दिन करीब 1.5 अरब डॉलर (13000 करोड़ रुपये से अधिक) का झटका लगा है। अब मस्क का नेटवर्थ 330 अरब डॉलर रह गया है। इसके बावजूद मस्क दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं। ब्लूमबर्ग के मुताबिक मस्क के पास टेस्ला की लगभग 13% हिस्सेदारी है और उनके पास 2018 के कंपेंसेशन पैकेज से 304 मिलियन स्टॉक ऑप्शन भी हैं। एलन मस्क के नेटवर्थ में गिरावट की बड़ी वजह टेस्ला के शेयरों का लुढ़कना भी है। गुरुवार को टेस्ला के...