नई दिल्ली, मार्च 5 -- Elon Musk Net Worth: दुनिया की सबसे मूल्यवान कार कंपनी टेस्ला के CEO एलन मस्क के नेटवर्थ के लिए साल 2025 बहुत बुरा साबित हो रहा है। इस साल अब तक उनकी संपत्ति में 96.5 अरब डॉलर की कमी दर्ज की गई है। यह रकम नेपाल, यमन, उत्तर कोरिया, म्यांमार जैसे देशों की जीडीपी से भी अधिक है। डोनाल्ड ट्रंप की जीत के बाद जितनी तेजी से एलन मस्क की दौलत उछली, उतनी तेजी से गिर रही है। एलन मस्क इस समय दुनिया के सबसे रईस शख्स हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक उनका नेटवर्थ 336 अरब डॉलर है। मंगलवार को टेस्ला के शेयरों में आए गिरावट की वजह से उन्हें 9.10 अरब डॉलर का झटका लगा और इस झटके के साथ ही साल 2025 में मस्क 96.5 अरब डॉलर गंवा चुके हैं। यह भी पढ़ें- 7 लाख करोड़ की चपत, फिर भी नंबर 1; एलन मस्क फिर बने दुनिया के सबसे अमीर यह भी पढ़...