नई दिल्ली, जनवरी 31 -- टेस्ला के सीईओ और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स के मालिक एलन मस्क ने बीते कुछ सालों में कई सुर्खियां बनाई हैं। अपने विचारों को लेकर मुखर रहने वाले मस्क इन दिनों ट्रंप सरकार में मिले मंत्री पद को लेकर भी चर्चा में हैं। इस बीच मस्क से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आई है। दिग्गज उद्योगपति एलन मस्क को 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नॉमिनेट किया गया है। यूरोपीय सांसद के एक सदस्य ब्रैंको ग्रिम्स ने उन्हें यह पुरस्कार देने की वकालत की है। सांसद ने मस्क के नामांकन के लिए एक याचिका नॉर्वेजियन नोबेल समिति को भेजी थी जो मंजूर कर ली गई है। उन्होंने बताया कि मस्क ने बीते कुछ सालों में मौलिक मानव अधिकारों में से एक, अभिव्यक्ति की आजादी और फ्री स्पीच कैसे मुद्दों पर अहम योगदान दिया है और इसीलिए उन्होंने मस्क को यह पुरस्कार देने की...