नई दिल्ली, जून 6 -- Trump vs Musk: अमेरिका में बीते गुरुवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और मशहूर कारोबारी एलन मस्क के बीच जबरदस्त जुबानी जंग हुई है। बीते कुछ दिनों तक ट्रंप के सबसे खास रहे एलन मस्क ने ट्रंप सरकार के खिलाफ खुलकर हमला बोला है, जिसके बाद ट्रंप का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया है। मामला यहां तक पहुंच गया है कि मस्क ने ट्रंप को राष्ट्रपति पद से हटाने की मांग कर दी है। इसके बाद अब ट्रंप के एक करीबी ने अमेरिकी राष्ट्रपति को सलाह दी है कि एलन मस्क को अमेरिका से डिपोर्ट कर दिया जाना चाहिए। एक रिपोर्ट के मुताबिक ट्रंप के चुनावी अभियान के पूर्व अध्यक्ष और वाइट हाउस के रणनीतिकार स्टीव बैनन ने सार्वजनिक रूप से ट्रंप से मस्क की नागरिकता की जांच करने की मांग की है। उनका दावा है कि टेक अरबपति एक अवैध प्रवासी हो सकते हैं। बैनन ने...