नई दिल्ली, मार्च 7 -- एलन मस्क अंतरिक्ष विज्ञान और लॉन्चिंग के क्षेत्र में क्रांति करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) के कई मिशन सफल भी हुए हैं। हालांकि उन्हें स्टारशिप के आठवें टेस्ट में बडा़ झटका लगा है। लॉन्चिंग के कुछ मिनट बाद ही रॉकेट का संपर्क टूट गया और यह आसमान में ही फट गया। रॉकेट में धमाका होने के बाद आग के गोल आसमान में बिखर गए और धरती की तरफ गिरने लगे। बहामास के आसमान में गिरते हुए रॉकेट के टुकड़ों का वीडियो भी सामने आया है। स्पेसएक्स का कहना है कि टेस्ट के दौरान सुपर हेवी बूस्टर अच्छी तरह काम कर रहा था। ऐसे में इस मिशन को पूरी तरह असफल नहीं कहा जा सकता है। स्पेसएक्स के इस मिशन से अहम डेटा जुटाने में मदद मिली है। बता दें कि स्पेसएक्स ने टेक्सास के बोका चीका लॉन्च पैड से इस मिशन को लॉन्च किया था। लॉन्च के ब...