नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- एलन मस्क (Elon Musk) का एआई चैटबॉट Grok गलत कारणों से चर्चा में है। Futurism ने एक इन्वेस्टिगेशन में पाया कि X में इंटीग्रेटेड यह चैटबॉट किसी भी यूजर के उस पर्सनल इन्फर्मेशन को भी लीक कर सकता है, जिसे किसी भी हाल में सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं होना चाहिए। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि ग्रोक सिर्फ मशहूर हस्तियों या प्रभावशाली लोगों के डीटेल्स को लीक नहीं करता, बल्कि यह आम लोगों के बारे में भी जानकारी शेयर करता है और उनके मौजूदा घर का एड्रेस, कॉन्टैक्ट डीटेल्स के साथ फैमिली की जानकारी और लोकेशन डीटेल भी देता है।फ्री वेब वर्जन में एंटर किया आसान प्रॉम्प्ट रिपोर्ट के अनुसार हाल में पूछे जाने पर एक X यूजर को कथित तौर पर Barstool Sports के फाउंडर डेव पोर्टनॉय का रेसिडेंशियल एड्रेस बता दिया। फ्यूचरिज्म के अनुसार इससे ...