नई दिल्ली, अप्रैल 9 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के भारी-भरकम टैरिफ ने दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में हलचल मचा दी है। मंगलवार को ट्रंप ने चीन पर 104 प्रतिशत का टैरिफ लगा दिया। ट्रंप के टैरिफ अटैक का अमेरिका भर में भी असर दिखाई देने लगा है। टेस्ला के सीईओ और ट्रंप के करीबी एलन मस्क भी टैरिफ से परेशान दिखने लगे हैं। असर यह हुआ है कि मस्क और ट्रंप के आर्थिक सलाहकार पीटर नवैरो के बीच जुबानी जंग हो गई। नवैरो ने टैरिफ पर मस्क के बयान को आड़े हाथों लिया तो मस्क ने भी नवैरो को खुलेआम "महामूर्ख" कह डाला। इस पूरे घटनाक्रम पर अब वाइट हाउस की भी प्रतिक्रिया सामने आई है। दरअसल, एलन मस्क का गुस्सा उस इंटरव्यू के बाद फूटा, जिसमें पीटर नवैरो ने CNBC पर कहा कि एलन मस्क 'सिर्फ एक कार असेंबल करने वाले हैं' और उनकी "ज़ीरो टैरिफ" की सोच गलत है। नवैर...