वॉशिंगटन डीसी, फरवरी 25 -- अमेरिका के हाउसिंग एंड अर्बन डेवलपमेंट (HUD) मुख्यालय में सोमवार सुबह एक हैरान कर देने वाली घटना देखने को मिली। मुख्यालय में लगीं टीवी की स्क्रीन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क का AI से बना एक आपत्तिजनक वीडियो चल गया। इस वीडियो में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को अरबपति उद्यमी एलन मस्क के पैर चाटते हुए दिखाया गया है। वीडियो के साथ "लॉन्ग लिव द रियल किंग" यानी "असली राजा जिंदाबाद" का संदेश भी लिखा था। यह घटना उस समय हुई जब कर्मचारी ऑफिस आ ही रहे थे। इसे एक संभावित हैकिंग की घटना माना जा रहा है।वीडियो का प्रसारण और प्रतिक्रिया जानकारी के अनुसार, यह AI-जनरेटेड वीडियो HUD मुख्यालय की स्क्रीन पर लगभग 5 मिनट तक लूप में चलता रहा। कर्मचारियों ने बताया कि शुरुआत में इसे बंद करने का ...