नई दिल्ली, जुलाई 7 -- इलेक्ट्रिक व्हीकल बनाने वाली कंपनी टेस्ला लिमिटेड के शेयर सोमवार को प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 7 पर्सेंट लुढ़क गए हैं। टेस्ला के शेयर प्री-मार्केट ट्रेडिंग में 291.96 डॉलर पर पहुंच गए। टेस्ला के शेयरों में यह गिरावट इसके फाउंडर और सीईओ एलन मस्क की तरफ से वीकेंड के दौरान नई राजनीतिक पार्टी की घोषणा के बाद आई है। पिछले छह महीने में टेस्ला के शेयर 20 पर्सेंट से ज्यादा लुढ़क गए हैं। टेस्ला (Tesla) के शेयरों का 52 हफ्ते का हाई लेवल 488.54 डॉलर है। वहीं, इलेक्ट्रिक व्हीकल्स बनाने वाली कंपनी के शेयरों का 52 हफ्ते का लो लेवल 182 डॉलर है। X पर 65% यूजर्स ने पक्ष में किया था वोटदुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर एक सवाल किया था कि क्या उन्हें नई पॉलिटिकल पार्टी लॉन्च करनी चाहिए? करीब 65 पर्स...