नई दिल्ली, जुलाई 30 -- ओरेकल के मालिक लैरी एलिसन अब 300 अरब डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं। इनपर डॉलर की मूसलाधार बारिश हो रही है। इस बारिश से एलन मस्क की अरबपति नंबर वन की कुर्सी हिल रही है। महज सात महीनों में ही एलिसन ने दुनिया के कई अरबपतियों की संपत्ति के बराबर कमाई कर ली है। एलन मस्क से अब एलिसन 64 अरब डॉलर दूर हैं। अगर एलिसन की दौलत बढ़ने की रफ्तार ऐसी ही रही तो बहुत जल्द वह दुनिया के सबसे रईस व्यक्ति बन जाएंगे। यानी बहुत जल्द दुनिया को अरबपति नंबर वन की कुर्सी पर नया चेहरा देखने को मिलेगा। एलिसन अभी दुनिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति हैं। मंगलवार 29 जुलाई को एलिसन के नेटवर्थ में 2.04 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। इस साल अबतक अंबानी के जीवनभर की कमाई से अधिक की दौलत बना डाली है। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक साल 2025 में एलिसन की संपत...