नई दिल्ली, फरवरी 26 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को अपने कार्यकाल की पहली कैबिनेट बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों से बातचीत में अपने सहयोगी और अरबपति कारोबारी एलन मस्क को लेकर सामने आ रही अधिकारियों की नाराजगी का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि उनके कैबिनेट के कुछ सदस्य एलन मस्क के निर्देशों से "थोड़ा असहमत" हैं, लेकिन ज्यादातर लोग उनके काम से "प्रसन्न" हैं। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, मस्क द्वारा संघीय कर्मचारियों को दिए जा रहे निर्देशों से कुछ कैबिनेट सचिव नाराज हो रहे हैं। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए ट्रंप ने कहा, "अगर कोई एलन से नाखुश है, तो हम उन्हें यहां से बाहर फेंक देंगे।" कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप के इस बयान पर मौजूद सदस्यों की मिली-जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली। उन्होंने आगे कहा, "कैबिनेट के अधिकांश सदस्य एलन ...