नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- एआई और टेक्नोलॉजी काम करने के तौर तरीके तेजी से बदल रहे हैं। एआई कॉलेजों की कई डिग्रियों को रद्दी में तब्दील कर रहा है। पारंपरिक नौकरियां खत्म हो रही हैं। हर छात्र जानना चाहता है कि आने वाले समय में किस स्किल व डिग्री की वेल्यू होगी। इस बदलते दौर में एलन मस्क की सलाह छात्रों के लिए बेहद अहम है जो उन्होंने हाल ही में एक पॉडकास्ट कार्यक्रम में दी। स्पेसएक्स के फाउंडर और दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलन मस्क ने कहा है कि कॉलेज अनिवार्य नहीं है। कॉलेज महज एक डिग्री लेने की जगह नहीं है बल्कि खुद को समझने और चीजों को खंगालने का एक फेज है। उन्होंने जेरोधा के फाउंडर निखिल कामथ के साथ पॉडकास्ट में यह बात कही। उनसे पूछा गया था कि क्या इस बदलते जमाने में बच्चों का कॉलेज जाना जरूरी है?कॉलेज जरूरी नहीं लेकिन जा रहे हैं तो तरह तरह क...