नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- IPO News: दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क (Elon Musk) की एक और कंपनी शेयर बाजार में लिस्ट होने को तैयार है। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार एलन मस्क की अगुवाई वाली स्पेस एक्स का आईपीओ अगले साल यानी 2026 में आ सकता है। कंपनी 1 ट्रिलियन डॉलर के वैल्यूएशन पर 25 बिलियन डॉलर जुटाने का प्रयास करेगी। रिपोर्ट के अनुसार स्पेस एक्स ने बैंकों से आईपीओ के लिए बातचीत शुरू कर दी है। मामले की जानकारी रखने वाले व्यक्ति के अनुसार यह आईपीओ 2026 के जून या जुलाई में आ सकता है। हालांकि, स्पेस एक्स की तरफ से आईपीओ को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बता दें, साल 2020 में एलन मस्क ने कहा था कि स्पेस एक्स का रेवन्यू और ग्रोथ का जब अनुमानित होने लगेगा तब इसकी लिस्ट की जाएगी। यह भी पढ़ें- इंडिगो पर लटकी एक और जांच की तलवा...