नई दिल्ली, फरवरी 15 -- टेक अरबपति एलन मस्क को लेकर एक महिला ने बड़ा दावा किया है। MAGA इन्फ्लुएंसर ने कहा कि उसने एक बच्चे को जन्म दिया है, जिसके पिता एलन मस्क हैं। महिला के इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर तहलका मच गया है। लोग इसे सुनकर हैरान हैं और सवाल पूछे जा रहे हैं। 31 वर्षीय एशले सेंट क्लेयर ने वैलेंटाइंस डे पर एक पोस्ट के जरिए यह बात कही। उन्होंने बताया कि उनका और मस्क का एक बच्चा है जो अभ' 5 महीने का है। मालूम हो कि क्लेयर दक्षिणपंथी झुकाव रखती हैं और उन्हें अपने विवादास्पद विचारों के लिए जानी जाता है। यह भी पढ़ें- 10 हजार सरकारी कर्मचारियों पर गिरी गाज, ट्रंप और मस्क ने मिलकर छीन ली नौकरी यह भी पढ़ें- आप राष्ट्रपति नहीं हैं. सरेआम मस्क के बेटे ने कर दी ट्रंप की बोलती बंद? VIDEO एशले क्लेयर ने एक्स पर पोस्ट करके कहा, '5 महीने पहले ...