नई दिल्ली, जुलाई 20 -- एलन मस्क अब बच्चों के लिए नया ऐप लाने वाले हैं। इस ऐप का नाम Baby Grok होगा। यह ऐप किड-फ्रेंड्ली कॉन्टेंट दिखाएगा। मस्क ने इस ऐप के बारे में X पोस्ट करके जानकारी दी। इस ऐप के बारे में मस्क ने अभी और कोई जानकारी नहीं दी है। कुछ दिन पहले ही मस्क की xAI ने चैटबॉट Grok 4 को लॉन्च किया था। यह अपने पिछले वर्जन के कुछ ही महीनों बाद आया है। इसने AI की दुनिया में तेजी से हो रहे डिवेसपमेंट को हाइलाइट किया है। यह अपडेट तब आया जब बॉट ने X पर कई यहूदी-विरोधी कॉमेन्ट्स को शेयर किया था, जिसको काफी क्रिटिसाइज किया गया था। We're going to make Baby Grok @xAI, an app dedicated to kid-friendly content— Elon Musk (@elonmusk) July 20, 2025 चैटजीपीटी, क्लाउड, परप्लेक्सिटी और जेमिनी का कॉम्पिटिटर 2018 में कंपनी छोड़ने से पहले ओपनएआई के को-...