जमशेदपुर, मई 9 -- टाटा स्टील के एलडी-1 जेडीसी ने मानवता का परिचय देते हुए किडनी रोग से पीड़ित सहकर्मी संतोष कुमार मिश्रा को इलाज के लिए 2.5 लाख रुपये की सहायता राशि भेंट की। गुरुवार को जेडीसी चेयरमैन अमरनाथ ठाकुर, कमेटी मेंबर डीकेएम राजू, बैजू पंडित, निरंजन प्रसाद, अप्पू कुमार, जसपाल सिंह, जेपी लेंका, एचके यादव, अशोक कुमार, चंदन कुमार, संजय कुमार सिंह, मंतोष महतो, बसंत बाघ, हरेराम शर्मा के साथ विभागीय अधिकारियों की टीम संतोष कुमार मिश्रा के घर जाकर सहयोग राशि दी। संतोष कुमार मिश्रा का इलाज कोलकाता स्थित रवींद्रनाथ टैगोर अस्पताल में चल रहा है, जहां उनका किडनी ट्रांसप्लांट होगा। वे दो वर्ष से अनफिट हैं। इलाज में पैसों की सख्त जरूरतों को देखते हुए जेडीसी के सदस्यों ने विभागीय कर्मचारियों से सहायता राशि मांगी। एलडी-1 के कमेटी मेंबरों ने सभी क...