जमशेदपुर, अप्रैल 9 -- टाटा स्टील के एलडी-1 के कमेटी मेंबरों को केक कटिंग समारोह में शिरकत नहीं करने के मामले में प्रबंधन ने चेतावनी दी है। कमेटी मेंबरों ने अपनी सफाई में प्रबंधन को कहा कि संवादहीनता के कारण यह स्थिति उत्पन्न हुई। शिरकत नहीं करने के पीछे कोई गलत मंशा नहीं है। उल्लेखनीय है कि विभागीय प्रबंधन ने एलडी-1 के कमेटी मेंबरों को व्हाट्सएप के जरिए संदेश दिया था कि 1 अप्रैल को केक कटिंग कार्यक्रम है। इसमें ए शिफ्ट तथा जेनरल शिफ्ट में आनेवाले कमेटी मेंबर शामिल होंगे। सूत्रों का कहना है कि कमेटी मेंबर ने सभी कमेटी मेंबरों को नहीं बुलाने पर कोई भी इसमें शामिल नहीं हुआ। प्रबंधन ने इसे आदेश की अवहेलना समझा तथा कार्रवाई का मन बनाया है। बताया गया कि कमेटी मेंबरों प्रबंधन से मिलकर सफाई दी कि संवादहीनता की वजह से यह गलतफहमी हुई। प्रबंधन ने फि...