गंगापार, दिसम्बर 21 -- पिछले दस दिनों से बाधित चल रही जमीन की रजिस्ट्री शनिवार से शुरू हुई। एडीएम वित्त एवं राजस्व अनीता सिंह के आदेश पर सोरांव के एलडीसी कालेज में जमीन की खरीद बिक्री शुरू हो गई। सोरांव तहसील में अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते रजिस्ट्री बाधित चल रही थी। 9 नवंबर के बाद से सोरांव रजिस्ट्री कार्यालय में कोई भी रजिस्ट्री नहीं हो पाए थी। रजिस्ट्री बाधित होने से करोड़ों राजस्व का नुकसान हुआ था। शनिवार को एडीएम फाइनेंस के आदेश पर सोरांव के एलडीसी कॉलेज में अस्थाई कार्यालय बनाकर रजिस्ट्री शुरू की गई। शनिवार को पहले दिन नौ रजिस्ट्री हुई है। सब रजिस्टार विभा द्विवेदी तिवारी ने बताया कि हड़ताल समाप्त होने तक जमीन की खरीद बिक्री एलडीसी कालेज में जारी रहेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...