मुजफ्फर नगर, नवम्बर 6 -- लाल दयाल पब्लिक स्कूल के बच्चों ने उत्तराखंड के केएफसी कॉटेज धनोल्टी में आयोजित हुई ताइक्वांडो चैम्पियनसिप में पांच गोल्ड मेडल जीत कर विद्यालय का नाम रोशन किया। खिलाडियों के कोच फुरकान के प्रयासों से छात्र उदय मोतला ने 80 किलो वर्ग, आलोक सिंह 50 किलो वर्ग, सिद्धार्थ सिंह ने 40 किलो वर्ग में, केशव ने 86 किलो वर्ग, अभिनव चोकर ने 50 किलो राउंड में गोल्ड मेडल जीते है।। विजेता खिलाडियों का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। गुरूवार को चेयरमैन कर्मवीर सिंह द्वारा मेडल जीतने वालों का सम्मान किया गया। विधालय की प्रधानाचार्य शिल्पी अरोरा ने विजेता खिलाडियों का उत्साह बढाया। विधालय के चेयरमैन कर्मवीर सिंह ने कहा कि आज के समय में बच्चों को पढाई के साथ-साथ खेल पर भी ध्यान देना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...