लखनऊ, अप्रैल 20 -- लखनऊ को अत्याधुनिक डॉपलर रडार जैसी तकनीक से लैस करने की योजना बीते दो वर्षों से अधर में लटकी हुई है। भारतीय मौसम विभाग द्वारा रडार स्थापना के लिए स्मृति उपवन, बांग्ला बाजार को चयनित किया गया है। प्रशासनिक स्तर पर इसे यहां लगाने की स्वीकृति भी मिल चुकी है, लेकिन एलडीए ने अब तक इसके लिए एनओसी नहीं दी है। यही कारण है कि यह अहम परियोजना आगे नहीं बढ़ पा रही है। भारतीय मौसम विभाग ने लखनऊ में सटीक और तेज़ मौसम पूर्वानुमान के लिए डॉपलर रडार लगाने का प्रस्ताव भेजा था। इसके तहत सभी तकनीकी और प्रशासनिक पहलुओं की जाँच के बाद जिलाधिकारी लखनऊ ने स्मृति उपवन को चयनित स्थल के रूप में स्वीकृति प्रदान कर दी थी। इसके लिए प्रशासन जुलाई 2023 से प्रयासरत है। 4 अप्रैल 2024 को फिर प्रशासन ने पत्र जारी किया था। ज़िला प्रशासन के पत्र में साफ तौर...