लखनऊ, अप्रैल 27 -- गोमतीनगर विनयखंड में रहने वाले 21 वर्षीय अनुराग ने शनिवार देर रात फांसी लगा ली। पुलिस के मुताबिक अनुराग का काफी समय से इलाज चल रहा था। उधर, मुंशीपुलिया के पास रहने वाले अवसाद्रस्त 56 वर्षीय राजीव ने जान दे दी। सआदतगंज लकड़मंडी में दोस्त से फोन पर बात करने के दौरान 29 वर्षीय अरुण कुमार ने फांसी लगा ली। इंस्पेक्टर गोमतीनगर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक विनयखंड में रहने वाले अनुराग बीकाम द्वितीय वर्ष के छात्र थे। पिता की मौत के बाद वह मां के साथ रहते थे। अनुराग की मां एलडीए में बाबू हैं। शनिवार रात कमरे में फंदे पर अनुराग को लटका देखा। पड़ोसियों की मदद से बेटे को फंदे से उतार कर अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने अनुराग को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर ने बताया कि परिवार से पूछताछ में पता चला कि अनुराग को मानसिक बीमारी थी। ...