लखनऊ, नवम्बर 5 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने प्रवर्तन विभाग के इंजीनियरों और स्टाफ पर सख्ती दिखाई है। उन्होंने स्पष्ट आदेश जारी किया है कि प्रवर्तन अनुभाग के सभी सहायक अभियंता, अवर अभियंता, सुपरवाइजर और मेट अब एलडीए मुख्यालय गोमती नगर में नहीं बैठेंगे। सभी को लालबाग स्थित कार्यालय में ही बैठकर कार्य करना होगा। उपाध्यक्ष ने यह आदेश अवैध निर्माणों को लेकर मिल रही शिकायतों के बाद किया है। उन्होंने इस सम्बंध में 3 नवम्बर को मुख्यालय का औचक निरीक्षण भी किया था। जिसमें पाया गया कि प्रवर्तन अनुभाग से जुड़े कई कर्मचारी बिना किसी आदेश के गोमती नगर स्थित मुख्यालय में बैठे थे। इस संबंध में कारण पूछा गया तो वे कोई संतोषजनक उत्तर नहीं दे सके। उपाध्यक्ष ने इसे अनुशासनहीनता मानते हुए सभी जोनल अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए ह...