लखनऊ, अगस्त 5 -- फर्जीवाड़ा मामला दिलीप बाफिला की समिति से भूखंड खरीदने वालों को बड़ा झटका लखनऊ। प्रमुख संवाददाता पूर्व भू माफिया दिलीप बाफिला की द हिमालयन सहकारी आवास समिति लिमिटेड तथा बहुजन निर्बल वर्ग सहकारी गृह निर्माण समिति से भूखंड खरीदने वाले सैकड़ों लोग फंस गए हैं। जांच में इन समितियों में भारी फर्जीवाड़ा और भ्रष्टाचार सामने आने के बाद 5 अगस्त को एलडीए बोर्ड बैठक में जमीन देने के संबंध में किए गए चारों अनुबंध निरस्त कर दिए गए। एलडीए ने दिलीप बाफिला की समिति से 27 जून 2006, 27 मार्च 2007, 4 अप्रैल 2016 और 28 जनवरी 2017 को अनुबंध किए थे। इन्हीं अनुबंधों के जरिए उसे गोमतीनगर विकल्पखंड-4, विकल्पखंड-3, गोमतीनगर विस्तार, शारदानगर रतनखंड और हरदोई रोड वसंत कुंज योजना में भूखंड आवंटित किए गए थे। समिति ने ये भूखंड करोड़ों रुपये में आम लोगों...