लखनऊ, अक्टूबर 8 -- एलडीए मुख्यालय गोमतीनगर में बुधवार को भारतीय किसान यूनियन राष्ट्रीयतावादी, अराजनैतिक के बैनर तले दर्जनों किसानों ने प्रदर्शन किया। हल, डंडा और झंडा लेकर बड़ी संख्या में पहुंचे किसानों ने प्राधिकरण के खिलाफ नारे लगाए। प्रदर्शन में बड़ी संख्या में महिलाएं भी शामिल थी। 'जो न माने झंडे से, उसे समझाओ डंडे से जैसे नारे लगाकर नेताओं ने किसानों में जोश भरा। एलडीए सचिव से वार्ता के बाद किसान वापस हो गए। किसानों ने 13 सूत्री मांगों को लेकर एलडीए कार्यालय के मुख्य द्वार पर टेंट लगाकर दोपहर में धरना शुरू किया। किसानों ने कहा कि गोमती नगर योजना के लिए 1984 में उजरियांव गांव की उनकी जमीन एलडीए ने अधिग्रहित की थी। उस समय प्रति वर्ग फुट 84 पैसे का मुआवजा तय किया गया था। किसानों के विरोध के बाद यह दर बढ़ाकर 2.50 रुपये की गई और फिर कोर्ट...