लखनऊ, जुलाई 16 -- एलडीए ने जानकीपुरम नगर प्रसार योजना के तहत अधिग्रहित भूमि के 177 प्रभावित किसानों को व्यावसायिक चबूतरे आवंटित किए हैं। बुधवार को प्राधिकरण भवन के बारादरी लॉन में पारदर्शी लॉटरी प्रक्रिया के माध्यम से यह आवंटन किया गया। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार की पहल पर वर्षों से लंबित इस मुद्दे का समाधान हुआ। उपाध्यक्ष ने सीतापुर रोड स्थित रेलवे लाइन के किनारे की प्राधिकरण भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर चबूतरों का सृजन कराया। अपर सचिव ज्ञानेन्द्र वर्मा ने बताया कि मोहिबुल्लापुर, पहाड़पुर, अकिलपुर, भिठौली खुर्द समेत 11 गांवों की भूमि अधिग्रहित की गई थी। रोजगार के उद्देश्य से प्रभावित किसानों को चबूतरे देने की योजना थी, जिसके लिए 829 पात्र किसानों में से 177 को लॉटरी के माध्यम से चबूतरे मिले। कार्यक्रम में जोनल अधिकारी संगीता राघव, अधिशासी...