लखनऊ, सितम्बर 25 -- एलडीए ने गोमती नगर स्थित सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स को बेचने की प्रक्रिया फिर तेज कर दी है। बुधवार को इसके लिए ई-नीलामी की सूचना जारी कर दी गई। नीलामी आगामी 10 नवंबर को आयोजित होगी, जिसके लिए पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है। गोमती नगर के विभूति खंड में वेव मॉल के पास स्थित यह कॉम्प्लेक्स एलडीए ने वर्ष 1987 में 30 साल की लीज पर सहारा हाउसिंग कार्पोरेशन को दिया था। लीज की अवधि 2017 में पूरी हो गई, मगर इसका नवीनीकरण नहीं कराया गया। इसी वर्ष मई 2025 में एलडीए ने लीज निरस्त कर कब्जा लेने का आदेश जारी किया और जून में विरोध के बीच कॉम्प्लेक्स पर कब्जा भी ले लिया गया। अब एलडीए इसे बेचने जा रहा है। जमीन होगी फ्री होल्ड एलडीए के अधिकारियों ने बताया कि सहारा बाजार कॉम्प्लेक्स काफी जर्जर हो चुका है। इसमें करीब 150 दुकानें बनी हैं।...