लखनऊ, अक्टूबर 13 -- एलडीए ने एक ठेका लेने वाली फर्म 'मेसर्स प्राची इंटरप्राइजेज के अनुभव प्रमाण पत्र में कथित गड़बड़ी की आशंका के चलते उसके सत्यापन के लिए लेसा को ईमेल भेजा है। एलडीए ने बीकेटी डिवीजन के एक्सईएन को यह मेल भेजकर फर्म द्वारा किए गए कामों का पूरा ब्यौरा मांगा है। एलडीए के अधिशासी अभियंता ने लेसा को मेल करके पूछा गया है कि फर्म ने 2023 में 1.34 करोड़ और 1.10 करोड़ के 33 केवी एवं 11 केवी लाइन संबंधी कार्यों का ठेका लेने का दावा किया है। एलडीए ने लेसा से अनुरोध किया है कि अनुभव प्रमाण पत्र का सत्यापन कर जल्द से जल्द सत्यापित रिपोर्ट भेजी जाए। बीकेटी के एक्सईएन पंकज गुप्ता ने बताया कि एलडीए से सत्यापन के लिए मेल आया है। क्योंकि ठेका अक्टूबर 2023 में बीकेटी खंड के पूर्व अधिशासी अभियंता रंजीत चौधरी ने दिया गया था। इस मामले में पता ...