लखनऊ, सितम्बर 10 -- 50 करोड़ रुपये का व्यावसायिक भूखण्ड 76 करोड़ में बिका बसंतकुंज में स्कूल भू-उपयोग के दो भूखण्ड 14-14 करोड़ में बिके लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए ने इस बार के ई-ऑक्शन में 300 करोड़ रुपये से अधिक कीमत की व्यावसायिक व आवासीय सम्पत्ति बेची है। इसमें बसंतकुंज योजना के सेक्टर-एन में स्थित 3,500 वर्गमीटर क्षेत्रफल के दो स्कूल भूखण्ड भी शामिल हैं, जोकि 14-14 करोड़ रूपये में बिके हैं। इस ई-ऑक्शन में निवेशकों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। ई-नीलामी में आरक्षित दर से लगभग तीन गुना अधिक कीमत तक बोली लगी और आवासीय, व्यावसायिक भूखण्डों के अलावा फ्लैट भी बिके। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि ई-ऑक्शन में लगायी गयी आवासीय व व्यावसायिक सम्पत्तियों का व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार कराया गया, जिससे अधिक संख्या में लोगों को सम्पत्तिय...