लखनऊ, सितम्बर 16 -- शासन के आदेश के बावजूद एलडीए ने दबाई विजिलेंस जांच, अब अफसरों पर सख्ती लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए के अनुभाग अधिकारी अनवर अब्बास के खिलाफ चल रही विजिलेंस जांच को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है। शासन के आदेश के बावजूद एलडीए अफसरों ने जांच से जुड़े जरूरी दस्तावेज दबा लिए और मामले में टालमटोल करते रहे। अब शासन ने सख्त रुख अपनाते हुए एलडीए से तत्काल सेवा अभिलेख और नियुक्ति दस्तावेज उपलब्ध कराने का आदेश दिया है। शासन के उप सचिव अमिताभ श्रीवास्तव द्वारा 29 अगस्त को भेजे गए पत्र में साफ कहा गया है कि 12 जून और 2 अगस्त को दिए गए आदेशों के बावजूद अब तक एलडीए ने दस्तावेज नहीं दिए हैं। पत्र में यह भी दर्ज है कि न तो विजिलेंस अनुभाग को सेवा विवरण की प्रतियां भेजी गईं और न ही अभिलेख उपलब्ध कराने के लिए नोडल अधिकारी को नामित किया गया। जान...