लखनऊ, दिसम्बर 15 -- कृष्णानगर में एलडीए के सफाईकर्मी का शव संदिग्ध हालात में उसके कमरे में मिला है। मृतक के भाई का आरोप है कि शव पर चोट और गले पर कसाव के निशान हैं। उसने हत्या की आशंका जताते हुए जांच की मांग की है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है। संतकबीरनगर के बरपरवा गांव निवासी 35 वर्षीय विजय कुमार एलडीए में सफाई कर्मी थे। उनके भाई आनंद ने बताया कि विजय कुमार कृष्णानगर के आजादनगर पकरी पुल के पास किराए के मकान में रहते थे। उनकी पत्नी तीन बच्चों के साथ गांव में रहती थी। रविवार शाम विजय कुमार कमरे के बाहर नहीं निकले तो भाई देखने पहुंचा। उसने दरवाजा खोला तो विजय कमरे में फर्श पर पड़े थे। मुंह से शराब की दुर्गंध आ रही थी। गले में चोट का निशान था। इस बीच मकान मालिक ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने विजय को जिंदा समझ लोक...