लखनऊ, मई 18 -- लखनऊ, प्रमुख संवाददाता। लखनऊ विकास प्राधिकरण के पांच रिटायर कर्मचारियों के खिलाफ सतर्कता जांच शुरू हो गई है। एलडीए ने इन कर्मचारियों को फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गैंग के मददगारों के रूप में चिन्हित किया है। एलडीए के उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने पांच कर्मचारियों की रिपोर्ट शासन को भेजी थी। शासन के गृह विभाग ने इनकी जांच के संबंध में प्राधिकरण से जरूरी दस्तावेज मांगे हैं। गृह विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि एलडीए के कर्मचारी सुभाष यादव, सुरेंद्र मोहन, विमलेंद्र त्रिवेदी, पप्पू उर्फ रामकिशोर दुबे तथा योगेंद्र द्विवेदी के खिलाफ सतर्कता जांच के लिए एलडीए वीसी का पत्र आया है। इस मामले में कार्यवाही की जा रही है। इन कर्मचारियों की फर्जी रजिस्ट्री करने वाले गैंग के मददगारों के रूप में पहचान की गई है। गृह विभाग ने प्रारंभिक जांच की रि...