लखनऊ, अक्टूबर 7 -- 97 अवैध टाउनशिपों पर होनी थी कार्रवाई बिल्डरों से मिलीभगत के गंभीर आरोप लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए में इंजीनियरों का प्रॉपर्टी डीलरों से मिलीभगत का एक और बड़ा मामला सामने आया है। एलडीए के प्रवर्तन विभाग के दो अवर अभियंताओं ने 97 अवैध टाउनशिपों पर ध्वस्तीकरण आदेश जारी होने के बावजूद कार्रवाई नहीं की। इनकी फाइलों को दबा दिया। यह खुलासा ऑनलाइन लोकेशन से की गई समीक्षा के दौरान हुआ, जिससे हड़कंप मच गया है। एलडीए अधिकारियों के मुताबिक विहित प्राधिकारी की कोर्ट ने दो से तीन महीने पहले ही इन 97 टाउनशिपों को गिराने का आदेश जारी कर दिया था। मगर प्रवर्तन विभाग के दो अवर अभियंता दिनेश कुमार और विपिन बिहारी राय ने न सिर्फ कार्रवाई रोकी, बल्कि फाइलें भी दबा दीं ताकि बिल्डरों की टाउनशिप पर बुलडोजर न चल सके। इसका खुलासा तब हुआ जब प्र...