लखनऊ, नवम्बर 22 -- लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ लगातार की जा रही कार्रवाई का असर दिखने लगा है। महानगर में एलडीए ने जिस बिल्डर का अवैध अपार्टमेंट सील किया था। बिल्डर ने शमन के लिए आवेदन करते हुए उस निर्माणाधीन बिल्डिंग का अवैध हिस्सा खुद ही तुड़वा दिया। प्रवर्तन जोन-5 के जोनल अधिकारी अतुल कृष्ण सिंह ने बताया कि महानगर के सेक्टर-बी में भूखण्ड संख्या-सी-362 पर खुर्रम बिल्डर, राहुल मिश्रा, विनोद कुमार, अनिमेश, हरीश कुमार, प्रमोद मिश्रा द्वारा अवैध तरीके से अपार्टमेंट का निर्माण करवाया जा रहा था। जिसे प्रवर्तन टीम ने 08 नवम्बर, 2025 को सील कर दिया था। बिल्डर के कई प्रयासों के बाद भी अवैध निर्माण कार्य को सख्ती से रोका गया। आखिरकार बिल्डर ने नये बिल्डिंग बायलॉज के तहत शमन मानचित्र स्वीकृत कराने के लिए आवेदन किया और ख...