लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष एवं मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने प्राधिकरण की योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने इस संबंध में शनिवार को पारिजात सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस दौरान नई आवासीय योजनाओं को गति देने के लिए सेवानिवृत्त राजस्व अधिकारियों की नियुक्ति करने के निर्देश दिए। बैठक में एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने शहर में कराए जा रहे विकास और सौन्दर्यीकरण के कार्यों का पावर प्वाइंट प्रस्तुतिकरण दिया। इसके बाद प्राधिकरण की प्रस्तावित आवासीय योजनाओं जैसे आईटी सिटी, वेलनेस सिटी, वरुण विहार व नैमिष नगर की प्रगति के सम्बंध में रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस पर मण्डलायुक्त ने निर्देशित किया कि योजनाओं के लिए भूमि जुटाने में अगर किसी प्रकार की अड़चन आ रही है तो इसकी जानकारी दें। इन पर तुरंत कार्यवाही करते हुए निराकरण करा...