लखनऊ, सितम्बर 21 -- एलडीए इस सप्ताह दो ऐसी योजनाएं लॉन्च करने की तैयारी में है, जिनका लंबे समय से इंतजार था। इनके जरिए गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों को किफायती दरों पर अपने घर का सपना साकार करने का मौका मिलेगा। पहली योजना देवपुर पारा क्षेत्र में स्थित अटल बिहारी वाजपेयी नगर से जुड़ी है। यहां गरीब और मध्यम वर्ग के लिए बहुमंजिला अपार्टमेंट बनाए गए हैं। इनके फ्लैटों की कीमत लगभग 20 लाख रुपये तक होगी। दूसरी योजना डालीबाग कॉलोनी से संबंधित है। यहां माफिया मुख्तार अंसारी से खाली कराई गई सरकारी जमीन पर 72 फ्लैट तैयार किए गए हैं। इनकी कीमत मात्र 10.40 लाख रुपये रखी गई है। इन दोनों योजनाओं की लॉन्चिंग नवरात्रि के पहले दिन प्रस्तावित थी, लेकिन नाम बदलने के कारण मामला अटक गया। योजनाओं के नाम बदले जाने के बाद रेरा में दोबारा पंजीकरण कराना पड़ा और इसक...