लखनऊ, सितम्बर 8 -- भारी हंगामे के बीच चला नगर निगम का बुलडोज़र, पावर हाउस चौराहे से स्मृति भवन तक हटा अतिक्रमण लखनऊ। प्रमुख संवाददाता एलडीए कालोनी कानपुर रोड के पावर हाउस चौराहे से स्मृति भवन तक सोमवार को नगर निगम का बड़ा अभियान चला। पूरे इलाके में रेस्तरां, मीट-मछली, मोमोज, पिज़्ज़ा और बर्गर की दुकानों ने सड़क और सर्विस लेन को पूरी तरह कब्जा कर रखा था। हालत यह थी कि पैदल चलने के लिए भी जगह नहीं बची थी। अतिक्रमण की कार्यवाही शुरू हुई तो दुकानदार विरोध पर उतर आए। जोनल अधिकारी अजीत राय से दुकानदार भिड़ गए। लेकिन वह पीछे नहीं हटे। पुलिस व नगर निगम ने मिलकर सारी दुकानें हटवा दी। अवैध कब्जे तोड़ दिए। दोपहर बाद नगर निगम का दस्ता जोनल अधिकारी अजीत राय की अगुवाई में पहुंचा तो व्यापारियों और दुकानदारों ने घेराबंदी कर दी। करीब दो घंटे तक जोरदार हंग...