लखनऊ, जुलाई 11 -- एलडीए एक वर्ष में गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित करेगा। मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब, जिलाधिकारी विशाख जी, एलडीए वीसी प्रथमेश कुमार, नगर आयुक्त गौरव कुमार और डीएफओ सितान्शु पाण्डेय ने शुक्रवार को पौधरोपण कर गोमती बायो-डायवर्सिटी पार्क के निर्माण की शुरुआत की। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने अवगत कराया कि प्राधिकरण ने सहारा ग्रुप को लीज पर दी गई ग्रीन बेल्ट की 75 एकड़ जमीन वापस ली है। जिसमें प्रथम चरण में 25 एकड़ क्षेत्रफल में 14 करोड़ रुपये की लागत से शहर का पहला बायो-डायवर्सिटी पार्क विकसित किया जाएगा। जिसके लिए दिल्ली में यमुना बायो-डाइवर्सिटी पार्क विकसित करने वाले वैज्ञानिकों का सहयोग लिया जा रहा है। एलडीए यह पार्क एक साल में तैयार करेगा। दयाल पैराडाइज चौराहे से जनेश्वर मिश्र पार्क, गेट नंबर-5 के मध्य आकार ले रहे इस प...