बुलंदशहर, दिसम्बर 9 -- एलडीएवी इण्टर कॉलेज में आर्ट-क्राफ्ट एवं दिया-थाली- मटकी सज्जा प्रदर्शनी आयोजित की गई। एलडीएवी कॉलेज के प्रवक्ता अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि विद्यालय में आर्ट क्राफ्ट तथा दीया, थाली, मटकी सज्जा व निर्माण प्रतियोगिता का शुभारंभ प्रधानाचार्या शशि बाला पंत ने किया। प्रदर्शनी में बच्चों में उत्साह, उनकी तैयारी, और अपने कार्यों के प्रति आत्मविश्वास तथा उनकी सीखने की क्षमता स्पष्ट रूप से दिखाई दी। आर्ट एवं क्राफ्ट प्रतियोगिता में कृतिका चौधरी प्रथम, जैस्मिन, परिधि शर्मा द्वितीय, कनिष्का शर्मा व परी तृतीय स्थान पर रहे। सांत्वना पुरस्कार राधिका, प्रिया एवं भूमिका को प्राप्त हुआ। दीपक सज्जा प्रतियोगिता में परिधि शर्मा प्रथम, माही द्वितीय, खुशी तृतीय , मटकी सज्जा में कामना निर्मल प्रथम,आफरीन द्वितीय, परिधि शर्मा एवं माही तृत...