सिमडेगा, सितम्बर 10 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। एक्सेल डाटा सर्विसेस स्किल सेंटर एवं शिक्षा स्किल सेंटर में दो दिवसीय वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन जिला कौशल पदाधिकारी आशा मैक्सीमा लकड़ा एवं एलडीएम सन्नीस अविजित मिंज के पहल पर किया गया। मौके पर एलडीएम सन्नीस अविजित मिंज ने सिमडेगा के बैंकिंग परिदृश्य के साथ-साथ वित्तीय धोखाधड़ी से बचाव, ऑनलाइन शिकायत प्रक्रिया, यूपीआई, नेट बैंकिंग, बैंकिंग मोबाइल एप्लीकेशन तथा सामान्य मोबाइल फोन के माध्यम से भुगतान प्रणाली की जानकारी दी। इसके अलावा, अलग-अलग प्रकार के खातों जैसे बचत खाता, प्रधानमंत्री जन धन योजना, सुकन्या समृद्धि योजन, सावधि जमा, आवर्ती जमा के ब्याज दर, लाभ और उपयोगिता के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने पेंशन योजनाओं में सार्वजनिक भविष्य निधि और अटल पेंशन योजन...