गोपालगंज, मई 8 -- पात्र और जरूरतमंद को समय पर ऋण उपलब्ध कराने के लिए कहा एससी-एसपी का जन-धन योजना के तहत खाता खोलने पर दिया बल फुलवरिया। एक संवाददाता स्थानीय प्रखंड कार्यालय स्थित सभागार में गुरुवार को बैंकर्स बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें क्षेत्र के विभिन्न बाजारों में संचालित बैंकों के शाखा प्रबंधक एवं कर्मी उपस्थित हुए। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड कृषि पदाधिकारी आनंद कुमार ठाकुर ने की। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, प्रधानमंत्री सूक्ष्म खाद्य उन्नयन योजना, कुटीर उद्योग से जुड़े ऋण, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, अनुसूचित जाति-जनजाति वर्ग के लिए जन धन योजना के तहत खाता खोलवाने जैसी योजनाओं की समीक्षा की। मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला अग्रणी प्रबंधक जितेंद्र कुमार जमुआर ने कहा कि सभी बैंक शाखा प्रबं...