कौशाम्बी, सितम्बर 20 -- मंझनपुर, संवाददाता। कलक्ट्रेट के उदयन सभागार में शनिवार को डीएम मधुसूदन हुल्गी ने निवेशकों की समस्याओं के समाधान के लिए बैठक बुलाई। बैठक से एलडीएम व अपर मुख्य अधिकारी गायब थे। इससे नाराज डीएम ने एलडीएम को नोटिस जारी की, जबकि अपर मुख्य अधिकारी का वेतन रोक दिया। जिले में उद्योग लगाने के लिए एमओयू साइन करने वाले उद्यमियों को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। वह लगातार अपनी समस्याओं की जानकारी डीएम को दे रहे हैं। समाधान के लिए डीएम ने शनिवार को बैठक बुलाई। निवेशकों की समस्याओं को गंभीरता से सुनकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही करते हुए समस्या को निस्तारित करने के निर्देश दिया गया। उपायुक्त उद्योग को संबंधित अधिकारियों से समन्वय कर निवेशकों की समस्याओं को निस्तारित करने के भी निर्देश दिए। बैठक से अनुपस्थित ...