देहरादून, जून 19 -- देहरादून। पूर्व की सेवाओं का लाभ चयन-प्रोन्नत वेतनमान मे जोड़ने की मांग को लेकर एलटी समायोजित पदोन्नत शिक्षक 23 जून तीन दिवसीय से आंदोलन करेंगे। एलटी समायोजित पदोन्नत शिक्षक संघर्ष मंच के प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर फुलोरिया और महासचिव सुजान बुटोला ने कहा कि बेसिक से एलटी कैडर में समायोजित-पदोन्नत हुए शिक्षकों के साथ नाइंसाफी की जा रही है। कई विभागों में कार्मिकों केा पूर्व की सेवाओं का लाभ दिया जाता है। लेकिन शिक्षा विभाग ने बेसिक कैडर के शिक्षकों के साथ दो-दो मानक बना दिए हैं। उन्होंने कहा कि यदि समायोजित शिक्षक प्राथमिक, जूनियर हाईकूल के विद्यालयों मे ही रहते तो वहां उन्हें बिना मांगे ही समय पर चयन-प्रोन्नत वेतनमान मिल जाता। जबकि प्रमोशन होने के बाद उनसे यह लाभ छिन गया है। कई बार यह मुद्दा सरकार और विभाग के सामने रखा जा ...