लखनऊ, जून 20 -- लखनऊ। बिजली विभाग की विजिलेंस टीम ने शुक्रवार को बिजली चोरी रोकने के लिए जांच अभियान चलाया। इस दौरान तीन लोग चोरी करते पकड़े गए। इसमें दो एलटी लाइन से सीधे केबिल जोड़कर ही बिजली चोरी करते मिले। प्रभारी प्रवर्तन दल लेसा प्रथम बृजेश सिंह के नेतृत्व में टीम ने दीपक कुमार सोनवानी, निवासी पारा भदराही, थाना माल को बिजली चोरी करते पकड़ा। वह एलटी लाइन से आ रही सर्विस केबिल को मीटर से पहले ही काट कर अतिरिक्त तार जोड़ कर बिजली चोरी कर रहा था। प्रभारी प्रवर्तन दल लेसा द्वितीय विजय कुमार सिंह की टीम ने राजेश्वरी देवी, निवासी भौली बीकेटी के कनेक्शन की जांच की तो पता चला कि एलटी लाइन से सीधे केबिल जोड़ कर सात किलोवाट के विद्युत भार का उपयोग किया जा रहा है। प्रभारी प्रवर्तन दल लेसा तृतीय सैयद मोहम्मद अब्बास की टीम ने मो. आमिर, निवासी 161...